Saturday, October 20, 2012

Ae mere pyaare watan

Movie: Kabuliwala
Year: 1961
Singer(s): Manna Dey
Music Director: Salil Chowdhari


ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान

तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम
चूम लू मैं उस जुबान को जिस पे आये तेरा नाम
सब से प्यारी सुबह तेरी, सब से रंगी तेरी शाम तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान
माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता हैं तू और कभी नन्ही सी बेटी बन के याद आता हैं तू जितना याद आता हैं तू, उतना तड़पाता हैं तू तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान
छोड़कर तेरी जमीन को दूर आ पहुचे हैं हम फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की कसम हम जहां पैदा हुए, उस जगह ही निकले दम तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान

Monday, April 30, 2012

Ek Shehenshah Ne Banwa Ke

Movie: Leader
Year: 1964
Singer(s): Lata Mangeshkar, Mohd. Rafi
Music Director: Naushad


एक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल
सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है
इसके साये में सदा प्यार के चर्चे होंगे 
ख़त्म जो हो न सकेगी वो कहानी दी है

१.
ताज वो शम्मा है, उल्फत के सनमखाने की
जिसके परवाने मुफ़लिस भी है, ज़रदार भी हैं
संगेमर्मर में समाये हुए ख़्वाबों की कसम
मरहले प्यार के आसान भी दुश्वार भी हैं 
दिल को एक जोश इरादों को जवानी दी है

२.
ताज एक जिंदा तसव्वुर है किसी शायर का
इसका अफ़साना हक़ीक़त के सिवा कुछ भी नहीं
इसके आगोश में आकर ये गुमां होता है
ज़िन्दगी जैसे मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
ताज ने प्यार के मौजों को रवानी दी है

३.
ये हसीं रात ये महकी हुई पुरनूर फिजा
हो इजाज़त तो ये दिल इश्क का इज़हार करे
इश्क इंसान को इंसान बना देता है
किसकी हिम्मत है मोहब्बत से जो इनकार करे
आज तकदीर ने ये रात सुहानी दी है

Nache Man Mora Magan

Movie: Meri Soorat Teri Aankhen
Year: 1963
Singer: Mohd. Rafi
Music Director: S. D. Burman
Lyrics: Shailendra


आ ... आ...आ...
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी  
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी  
बदरा घिर आये रुत है भीगी भीगी
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी  
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी  
तिकिता धीगी धीगी , तिकिता 

१.
कुहूके कोयलिया, कुहूके कोयलिया
कहीं दूर पपीहा पुकारे
झूला झूले सखियाँ, झूला झूले सखियाँ
के घर आजा बालम हमारे
घिर आये....
बदरा घिर आये रुत है भीगी भीगी
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता

नाचे मन मोरा रे
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

तिकिता धीगी धीगी ,  तिकिता

२.
यहीं रुक जाये, यहीं रुक जाये
ये शाम आज ढलने न पाये
टूटे न ये सपना, टूटे न ये सपना,
कोई अब मुझे न जगाये
घिर आये....
बदरा घिर आये रुत है भीगी भीगी

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता

ए, नाचे मन मोरा, रे
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

तिकिता धीगी धीगी ,  तिकिता
३.
छुप छुप ऐसे में, छुप छुप ऐसे में
कोई मधुर गीत गाये
गीतों के बहाने, गीतों के बहाने
छुपी बात होठों पे आये
घिर आये....
बदरा घिर आये रुत है भीगी भीगी

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता

ए, नाचे मन मोरा, आ आ
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

तिकिता धीगी धीगी ,  तिकिता

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

आ आ
आ आ 
आ आ
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

तिकिता धीगी धीगी 
तिकिता धीगी धीगी 

Aadha Hai Chandrama

Movie: Navrang
Year: 1959
Singer(s): Mahendra Kapoor, Asha Bhosle
Music Director: C. Ramachandra
Lyrics: Bharat Vyas


आधा है चन्द्रमा रात आधी
आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी
आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी

आधा है चन्द्रमा...

१.
पिया आधी है प्यार की भाषा
आधी रहने दो मनन की अभिलाषा
पिया आधी है प्यार की भाषा
आधी रहने दो मनन की अभिलाषा

आधे छलके नयन
आधे छलके नयन
आधी पलकों में भी है बरसात आधी


आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी

आधा है चन्द्रमा...

२.
आस कब तक रहेगी अधूरी
प्यास होगी नहीं क्या ये पूरी

आस कब तक रहेगी अधूरी
प्यास होगी नहीं क्या ये पूरी


प्यासा प्यासा पवन
प्यासा प्यासा गगन
प्यासे तारों की भी है बारात आधी


आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी

आधा है चन्द्रमा...

३.
सुर आधा है श्याम ने साधा
राधा राधा का प्यार भी आधा

सुर आधा है श्याम ने साधा
राधा राधा का प्यार भी आधा

नैन आधे खिले
होंठ आधे मिले
रही पल में मिलन की वो बात आधी


आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी

आधा है चन्द्रमा...


Maine Chand Aur Sitaron Ki Tamanna

Movie: Chandrakanta
Year: 1956
Singer(s): Mohd. Rafi
Music Director: N Datta
Lyrics: Sahir Ludhianvi


मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला
मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी

१.
मैं वो नगमा हूँ जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
मैं वो नगमा हूँ जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
वो मुसाफ़िर हूँ जिसे कोई भी मंज़िल न मिली
वो मुसाफ़िर हूँ जिसे कोई भी मंज़िल न मिली
ज़ख्म पाएं हैं बहारों की तमन्ना की थी

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी

२.
किसी गेसू किसी आँचल का सहारा भी नहीं

किसी गेसू किसी आँचल का सहारा भी नहीं

रास्ते में कोई धुंधला सा सितारा भी नहीं
रास्ते में कोई धुंधला सा सितारा भी नहीं
मेरी नज़रों ने नजारों की तमन्ना की थी

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी


३.
मेरी राहों से जुदा हो गयी राहें उनकी
मेरी राहों से जुदा हो गयी राहें उनकी
आज बदली नज़र आती हैं निगाहें उनकी
आज बदली नज़र आती हैं निगाहें उनकी
जिनसे इस दिल ने सहारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी

४.
प्यार माँगा तो सिसकते हुए अरमान मिले
प्यार माँगा तो सिसकते हुए अरमान मिले
चैन चाहा तो उमड़ते हुए तूफ़ान मिले
चैन चाहा तो उमड़ते हुए तूफ़ान मिले
डूबते दिल ने किनारों की तमन्ना की थी

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी



Phir Woh Bhooli Si Yaad Aayi Hai

Movie: Begaana
Year: 1963
Singer: Mohd. Rafi
Music Director: Sapan Jagmohan
Lyrics: Shailendra


फिर वो भूली सी याद आयी है
फिर वो भूली सी याद आयी है
ऐ ग़म-ए-दिल तेरी दुहाई है
ऐ ग़म-ए-दिल तेरी दुहाई है
फिर वो भूली सी याद आयी है
फिर वो भूली सी याद आयी है

१.
बात इतनी सी है कहानी में
बात इतनी सी है कहानी में
हम भी मारे गए जवानी में
हम भी मारे गए जवानी में
आग सीने में खुद लगाई है
फिर वो भूली सी याद आयी है
फिर वो भूली सी याद आयी है


२.
आँख में बूँद भर जो पानी है
आँख में बूँद भर जो पानी है
प्यार की इक यही निशानी है
प्यार की इक यही निशानी है
रोते बीती है जो बितायी है 
फिर वो भूली सी याद आयी है
फिर वो भूली सी याद आयी है

Tu Hai Mera Prem Devtaa

Movie: Kalpana
Singer(s): Mohd. Rafi, Manna Dey


तू है मेरा प्रेम देवता 
तू है मेरा प्रेम देवता
इन चरणों की दासी हूँ मैं
मन की प्यास बुझाने आयी
मन की प्यास बुझाने आयी
अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता


१.
मैं गोरी तू कान्त हमारा
मैं गंगा तू मेरा किनारा
मैं गोरी तू कान्त हमारा आ...
मैं गोरी तू कान्त हमारा
मैं गंगा तू मेरा किनारा

अंग लगाओ प्यास बुझाओ
अंग लगाओ प्यास बुझाओ
नदिया होकर प्यासी हूँ मैं

मन की प्यास बुझाने आई
मन की प्यास बुझाने आई
अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता


२.
डम डम डम डम डमरू बाजे
मैं नाचूँ शंकर के आगे
डम डम डम डम डमरू बाजे
आ....
डम डम डम डम डमरू बाजे
मैं नाचूँ शंकर के आगे

होके रहेगी जीत उसी की
जिसकी कला से शंकर जागे
मन की प्यास बुझाने आई
मन की प्यास बुझाने आई
अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता