Saturday, February 4, 2012

Phul Gendwa Na Maaro

Movie: Dooj Ka Chand
Year: 1964
Music Director: Roshan
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Manna Dey


हाँ... हाँ...
अरे हाँ...
हाँ... रे हाँ ...

फुल गेंदबा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट
फुल गेंदबा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट

दूँगी मैं दुहाई
कहे चतुर बनत छिछोरी करत हरजाई
फुल गेंदबा न मारो, न मारो
फुल गेंदबा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट

१.
हे... दहका हुआ ये अंगारा
अं... गा... रा...  हाँ...
दहका हुआ ये अंगारा
जो गेंदबा कहलाये है
तन पर जहान पड़े पापी
वहीं दाग पड़ जाए है
अंग अंग मोरा पीर करे
और कर के कहे
फुल गेंदबा न मारो, न मारो
फुल गेंदबा दबा दबा दबा दबा 
दबा दबा दबा दबा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट

२.
ए... फुल गेंदबा... हाँ.. न मारो
अजी फुल गेंदबा न मारो
फुल गेंदबा न मारो
फुल गेंदबा न मारो मैका न मारो, न मारो, न मारो 
फुल गेंदबा न मारो, न मारो 
लगत करे जतकरे जतकरे जतकरे जतकरे
जतकरे जतकरे जतकरे जतकरे
जतकरे जतकरे जतकरे जतकरे
जतकरेजवा में चोट

३.
रुक जाओ, रुक जाओ
रुक जाओ, रुक जाओ, रुक जाओ
न सताओ मोहे ज़ुल्मी बलम, ओ बलम
न सताओ मोहे ज़ुल्मी बलम, ओ बलम
मान जाओ बिनती अबला की
देखो देखो अब दूँगी दुहाई
काहे चतुर बनत छिछोरी करत हरजाई
फुल गेंदबा,  न,  मारो,  न,  मारो,  न
प प ध, ध ध ध ध ध ध ध नि ध, प म ग प म, ग म ग रे सा,
सां सा, सां सा
फुल गेंदबा न मारो,
न मारो, न मारो,
न मारो, न मारो   हा
न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट, 
करेजवा में चोट, 
करे जवा में चोट,
सां सां   गं रें   रें सां,   सां मं   मं मं   गं रें   रें सां,
सां नि नि नि, सां ध ध ध, सां प प प,
सां प, सां प, सांप, सांप, नि मा...

आ.. आ.. आ.. आ...
फुल गेंदबा न मारो, न मारो, ओ.....
न मारो, लगत करेजवा में चोट
करेजवा में चोट
करेजवा में चो....ट... रे

Friday, February 3, 2012

Mujhe Apni Sharan Mein Le Lo Ram

Movie: Tulsidas
Year: 1954
Music Director: Chandragupt
Lyrics: G S Nepali
Singer: Mohd. Rafi



अरे, जगमग जग में डगमग मेरे पाँव संभालो
गिरने दो तो चरण बढ़ा दो, गिर जाऊं तो तुम ही उठा लो

मुझे अपनी शरण में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

मुझे अपनी शरण में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

लोचन मन में जगह न हो तो 
लोचन मन में जगह न हो तो
जुगल चरण में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

१.
जीवन देके जाल बिछाया
रच के माया नाच नचाया
चिंता मेरी तभी मिटेगी
चिंता मेरी तभी मिटेगी
जब चिंतन में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

२.
तुमने लाखों पापी तारे
मेरी बारी बाज़ी हारे, बाज़ी हारे
तुमने लाखों पापी तारे
मेरी बारी बाज़ी हारे, बाज़ी हारे
मेरे पास न पुण्य की पूँजी
मेरे पास न पुण्य की पूँजी 
पद पूजन में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

राम.. हे राम... 
राम.. हे राम...

३.
घर घर अटकूं, दर दर भटकूँ
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूं
इस जीवन में मिलो न तुम तो राम.. 
हे राम..
इस जीवन में मिलो न तुम तो
मुझे मरण में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

मुझे अपनी शरण में ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

Kahe Ko Bulaya Mujhe Balma

Movie: Humshakal
Year: 1974
Music Director: R D Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Mohd. Rafi, Lata Mangeshkar


लता:
काहे को बुलाया मुझे बालमा
काहे को बुलाया मुझे बालमा
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से
काहे को बुलाया मुझे बालमा
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से

रफ़ी:
राधा ने यही पूछा था एक दिन
रूठ कर श्याम से
रूठ कर श्याम  से

१.
लता:
जा तोसे बोलूं न
जा तोसे बोलूं न
घुंघटा खोलूं न
डोलूं न  मैं संग तेरे


जा तोसे बोलूं न
घुंघटा खोलूं न
डोलूं न  मैं संग तेरे

रफ़ी:
रोज़ जो तुम रूठोगी ऐसे
गुजरेंगे दिन मेरे कैसे

जीने नहीं  देगा मुझे चार दिन 
प्यार आराम से
प्यार आराम से

लता:
काहे को बुलाया  मुझे बालमा  
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से

२.
रफ़ी:
काली घटाओं से
ठंडी हवाओं से
आओ कहें हाल दिल का .. हाय...

काली घटाओं से
ठंडी हवाओं से
आओ कहें हाल दिल का

लता:
ओ... प्यार में दिन  तो ढल जाता है
रात का जादू चल जाता है

जिया लगता है धड़कने पिया 
आज कल शाम से
आज कल शाम से

रफ़ी:
राधा ने यही पूछा था एक दिन
रूठ कर श्याम से
रूठ कर श्याम से

Tum Jo Aao To Pyaar Aa Jaye


Movie: Sakhi Robin
Year: 1962
Music Director: Robin Banerjee
Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Manna Dey, Suman Kalyanpur

मन्ना:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

सुमन:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

१.
मन्ना:
क्या कहूं तुमसे कह नहीं सकता
बिन तुम्हारे मैं रह नहीं सकता
तुमको गर ऐतबार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

सुमन:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

२.
सुमन:
दिल पे मुझको तो ऐतबार नहीं
ये वो शय है जिसे करार नहीं
दिल पे गर इख्तियार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

मन्ना:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

३.
मन्ना:
जब तमन्ना शबाब पर आये
हर तरफ इक ख़ुमार सा छाये
ज़ह-ए-किस्मत जो यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

मन्ना/सुमन:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

Ponch Kar Ashq Apni Aankhon Se

Movie: Naya Raasta
Year: 1970
Music Director: N Dutta
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Mohd. Rafi


पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
मुस्कुराओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने
पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
मुस्कुराओ तो कोई बात बने

१.
ज़िन्दगी भीख में नहीं मिलती
ज़िन्दगी भीख में नहीं मिलती
ज़िन्दगी बढ़ के छीनी जाती है
ज़िन्दगी बढ़ के छीनी जाती है
अपना हक़ संगदिल ज़माने से
छीन पाओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने

२.
रंग और नस्ल ज़ात और मज़हब
रंग और नस्ल ज़ात और मज़हब
जो भी हो आदमी से कमतर है
जो भी हो आदमी से कमतर है
इस हकीकत को तुम भी मेरी तरह
मान जाओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने

३.
नफरतों के जहान में हमको
नफरतों के जहान में हमको
प्यार की बस्तियां बसानी हैं
प्यार की बस्तियां बसानी हैं
दूर रहना कोई कमाल नहीं
पास आओ तो कोई बात बने
पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
मुस्कुराओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने

Ae Nargis-e-Mastana

Movie: Aarzoo
Year: 1965
Music Director: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Singer: Mohd. Rafi


ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना
बस इतनी शिकायत है
बस इतनी शिकायत है
समझा हमें बेगाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना...

१.
हर राह पर टकराए, हर मोड़ पर घबराए
हर राह पर टकराए, हर मोड़ पर घबराए
मुंह फेर लिया तुमने हम जब भी नज़र आए
मुंह फेर लिया तुमने हम जब भी नज़र आए
हो हम को नहीं पहचाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना...

२.
हो जाते हो बरहम भी, बन जाते हो हमदम भी
ऐ साकी-ए-मैखाना, शोला भी हो, शबनम भी
ऐ साकी-ए-मैखाना, शोला भी हो, शबनम भी
हाय... खाली मेरा पैमाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना...

३.
हर रंग क़यामत है हर ढंग शरारत है
दिल तोड़ के चल देना, ये हुस्न की आदत है
दिल तोड़ के चल देना, ये हुस्न की आदत है
हाय आता नहीं बहलाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना

बस इतनी शिकायत है
बस इतनी शिकायत है
समझा हमें बेगाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना...

Jhanak Jhanak Tori Baje Payaliya

Movie: Mere Huzoor
Year: 1968
Music Director: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Singer: Manna Dey


ह्म्म्म...ह्म्म्म...ह्म्म्म...
आ...
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया

१.
आ...    आ...
रंग महल और रैन सुहानी
आ...     आ...     आ...
रंग महल और रैन सुहानी
छम छम नाचे मस्त जवानी
मैं लहरों में खोया जाऊं
मैं लहरों में खोया जाऊं
ऐसी धूम मचाये पायलिया

झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया

२.
आ...    आ...
ये कजरारी चंचल अँखियाँ
अँखियाँ
अँखियाँ
चंचल अँखियाँ
अँखियाँ
ये कजरारी चंचल अँखियाँ
होंठ गुलाबी फूल की कलियाँ
लट बिखरे तो गाल पे ठहरे
लट बिखरे तो गाल पे ठहरे
होश जिया के उड़ाये पायलिया

झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया

३.

इन्द्रधनुष का लोच कमरिया
म प ध, नि सा रे ध, रे ध नि,
म प ध नि सा रे रे रे रे
रे गा रे गा, सा रे नि,
नि सा रे, ध नि सा, प ध नि, 
म, प ध नि सा रे गा
म रे सा, ध नि प
इन्द्रधनुष का लोच कमरिया
बृन्दाबन  की जैसे गुजरिया
भाव निरत से कर दे जादू
भाव निरत से कर दे जादू
आग में आग लगाई पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया

Chalat Musafir Moh Liya Re

Movie: Teesri Kasam
Year: 1966
Music Director: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Shailendra
Singer: Manna Dey


चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया

१.
उड़ उड़ बैठी हलवैया दुकनिया 
उड़ उड़ बैठी हलवैया दुकनिया 
हे रामा 
उड़ उड़ बैठी हलवैया दुकनिया 
अरे 
बर्फी के सब रस ले लिया रे 
पिंजरे वाली मुनिया
बर्फी के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
बर्फी के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया

हे हे हे हे ... हे रामा

२.
उड़ उड़ बैठी बजजवा दुकनिया
उड़ उड़ बैठी बजजवा दुकनिया
आहा
उड़ उड़ बैठी बजजवा दुकनिया
आरे
कपड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
कपड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
कपड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया

background (जियो जियो पलकदस जियो)

३.
उड़ उड़ बैठी पनवड़ीया दुकनिया
उड़ उड़ बैठी पनवड़ीया दुकनिया
हे रामा
उड़ उड़ बैठी पनवड़ीया दुकनिया
आरे 
बीड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
बीड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
बीड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
हाँ
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया

Tere Naina Talash Karen

Movie: Talash
Year: 1969
Music Director: S D Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Manna Dey


खोयी खोयी आँख है
झुकी झुकी पलक है
जहां जहां देखेगा तू
वही झलक है
खोयी खोयी

आ...

तेरे नैना तलाश करें जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना तलाश करें जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना...

१.
यहाँ दो रूप है हर एक के
यहाँ नज़रें उठाना ज़रा देख के
जब उस की मोहब्बत में गुम है तू
वो ही सूरत नज़र आएगी चारसूं
कौन क्या है ... हाँ...
मन के सिवा ये कोई क्या जाने
तेरे नैना तलाश करें जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना ...
हाँ...
तेरे नैना, तेरे नैना 

२.
ये जवान रात लेके तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
ये जवान रात लेके तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
ये जवान रात
काली अलका के बादल में बिजलियाँ
गोरी बाहों में चाहत की अंगड़ाइयां
जो अदा है इशारा है प्यार का
ओ दीवाने तुझे चाहिए और क्या
पर रुक जा... हाँ... 
मन की सदा भी सुन दीवाने
तेरे नैना तलाश करें जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना...

Mujhe Dard-e-Dil ka Pata na Tha


Movie: Akash Deep
Year: 1965
Music Director: Chitragupt
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Mohd. Rafi

मुझे दर्द-ए-दिल का पता ना था
मुझे आप किसलिए मिल गए
मैं अकेला यूँ ही मज़े में था
मुझे आप किसलिए मिल गए

मुझे दर्द-ए-दिल का पता ना था
मुझे आप किसलिए मिल गए


१.
यूँ ही अपने अपने सफ़र में गुम
कहीं दूर मैंकहीं दूर तुम

यूँ ही अपने अपने सफ़र में गुम
कहीं दूर मैंकहीं दूर तुम
कहीं दूर तुम

चले जा रहे थे जुदा, जुदा
मुझे आप किसलिए मिल गए

मैं अकेला यूँ ही मज़े में था
मुझे आप किसलिए मिल गए



२.
मैं गरीब हाथ बढ़ा तो दूँ
तुम्हे पा सकूं के ना पा सकूं
मैं गरीब हाथ बढ़ा तो दूँ
तुम्हे पा सकूं के ना पा सकूं
तुम्हे पा सकूं
मेरी जान बहुत है ये फासला
मुझे आप किसलिए मिल गए

मैं अकेला यूँ ही मज़े में था
मुझे आप किसलिए मिल गए



३.
ना मैं चाँद हूँ, किसी शाम का
ना चिराग़ हूँ, किसी बाम का
ना मैं चाँद हूँकिसी शाम का
ना  चिराग़ हूँकिसी बाम का
किसी बाम का
मैं तो रास्ते का हूँ एक दीया
मुझे आप किसलिए मिल गए

मैं अकेला यूँ ही मजे में था
मुझे आप किसलिए मिल गए

मुझे दर्द-ए-दिल का पता ना था
मुझे आप किसलिए मिल गए

Hui Shaam Unka Khayal Aa Gaya

Movie: Mere Humdum Mere Dost
Year: 1968
Music Director: Lakshmikant-Pyarelal
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Mohd. Rafi

हुई शाम उनका ख़याल आ गया

हुई शाम उनका ख़याल आ गया
वही ज़िन्दगी का सवाल आ गया
वही ज़िन्दगी का सवाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया

१.
अभी तक तो होठों पे था
तबस्सुम का इक सिलसिला
बहुत शादमां थे हम उनको भुलाकर
अचानक ये क्या हो गया
के चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया
के चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया

२.
हमें तो यही था ग़ुरूर
ग़म-ए-यार है हमसे दूर
वही ग़म जिसे हमने किस किस जतन से
निकाला था इस दिल से दूर
वो चलकर क़यामत की चाल आ गया
वो चलकर क़यामत की चाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
वही ज़िन्दगी का सवाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया