Monday, July 25, 2011

Dil Deke Dekho

Movie: Dil Deke Dekho
Music Director: Usha Khanna
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Mohd. Rafi


दिल देके देखो दिल देके देखो दिल देके देखो जी
दिल लेने वालों दिल देना सीखो जी
दिल लेने वालों दिल देना सीखो जी

१.
{ पूछो पूछो पूछो परवाने से ज़रा
धीरे धीरे जलने में कैसा है मज़ा } ... (2)
ओ हो हो तुम भी दिल देके जल जाना सीखो जी
आ हा हा तुम भी दिल देके जल जाना सीखो जी

दिल देके देखो ...

२.
{ समझो समझो समझो देवाने की जुबां
प्यार जो न होता न होता ये जहां } ... (2)
ओ हो हो तुम भी दिल देके ये गाना सीखो जी
आ हा हा तुम भी दिल देके ये गाना सीखो जी

दिल देके देखो ...

Kamal Vahini Vishnu Priya

Album: Bhaj Mann Hari Ka Naam
Lyrics: Ajit Sinha
Singer: Jyotiraman Iyer

कमल वाहिनी विष्णु प्रिया
धनद्रव्यदायिनी विश्व प्रिया
जन जन की हो भाग्य विधाता
शक्ति दायिनी नीति प्रिया

१.
देवी शीर्ष पर स्वर्ण मुकुट है
बिंदिया माथे की शोभा
रंग रूप आकर्षण अद्भुत
परम सुंदरी प्रेम प्रिया

२.
एक हाथ में शंख सुशोभित
एक हाथ में पद्म प्रवाल
स्वस्तिक सोहे एक हाथ में
एक हाथ में दान दिया

३.
तुम्हीं शाम की सुन्दर राधा
तुम्ही राम की रूप सिया
रिद्धि सिद्धि की उसे प्रदाता
जिसने तेरा मान किया

४.
भक्ति भजन करने वालों को
ज्ञान और आनंद दिया
हर्ष और आनंद मिला जब
बंदन हो कर बद्ध किया

Mohabbat Zinda Rehti Hai

Movie: Changez Khan
Music Director: Hansraj Behl
Lyrics: Prem Dhawan
Singer: Mohd. Rafi


खोल आँखें अपने ख्वाब-ए-नाज़ से
जाग मेरी प्यार की आवाज़ से
ज़िन्दगी बेताब है तेरे लिए
आ गले लग जा उसी अंदाज़ से

मोहब्बत जिंदा रहती है मोहब्बत मर नहीं सकती
अजी इंसान क्या ये तो खुदा से डर नहीं सकती

१.
ये कह दो मौत से जाकर के एक दीवाना कहता है
ये कह दो ...
के एक दीवाना कहता है
कोई दीवाना कहता है
मेरी रूह-ए-मोहब्बत मुझसे पहले मर नहीं सकती
अजी इंसान क्या ये तो खुदा से डर नहीं सकती

२.
चली आ ओ मेरी जान-ए-तमन्ना दिल की महफ़िल में
चली आ ... चली आ ... चली आ ...
चली आ दिल की महफ़िल में
मेरी जां दिल की महफ़िल में
तू मुझसे दूर हो उल्फत गवारा कर नहीं सकती
अजी इंसान क्या ये तो खुदा से डर नहीं सकती

चली आ ... चली आ ...
चली आ ... चली आ ... चली आ ...

Mujhe Tumse Mohabbat Hai

Movie: Bachpan
Music Director: Sardar Malik
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Singer: Mohd. Rafi


मुझे तुमसे मोहब्बत है मगर मैं कह नहीं सकता
मगर मैं क्या करून बोले बिना भी रह नहीं सकता

१.
मेरे ख्वाबों की शहज़ादी जहां तुम मुस्कुराती हो
बहारें क्या खिज़ा में भी हजारों गुल खिलाती हो
तुम्हें जिसने भी देखा है जुदाई सह नहीं सकता

मुझे तुमसे मोहब्बत है ...

२.
ज़माना लाख बदल बन के छा जाये निगाहों पर
मोहब्बत का उजाला फैलता जाएगा राहों पर
मोहब्बत चाँद ऐसा है कभी जो गह नहीं सकता

मुझे तुमसे मोहब्बत है ...

Ek Haseen Shaam Ko

Movie: Dulhan Ek Raat Ki
Music Director: Madan Mohan
Lyrics: Raja Mehndi Ali Khan
Singer: Mohd. Rafi


एक हसीं शाम को 
दिल मेरा खो गया
पहले अपना हुआ करता था 
अब किसी का हो गया

१.
मुद्दतों से आरज़ू थी
ज़िन्दगी में कोई आये
सूनी सूनी ज़िन्दगी में
कोई शम्मा झिलमिलाये
वो जो आये तो रोशन ज़माना हो गया

एक हसीं ...

२.
मेरे दिल के कारवां को
ले चला है आज कोई
शबनमी सी जिसकी आँखें
थोड़ी जागी थोड़ी सोयी
उनको देखा तो मौसम सुहाना हो गया

एक हसीं ...

३.
सोचता हूँ अब सुना दूं
क्या नज़र का फैसला है
मेरे दिल ने एक साथी
ज़िन्दगी का चुन लिया है
जिसके कदमों पे दिल का ठिकाना हो गया

एक हसीं शाम को ...

Wednesday, July 20, 2011

Aapke Haseen Rukh

Movie: Baharein Phir Bhi Aayengi
Music Director: O. P. Nayyar
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Mohd. Rafi


आपके हसीन रुख पे आज नया नूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या कसूर है|
आपकी निगाह ने कहा तो कुछ ज़रूर है
मेरा दिल मचल गया तो मेरा क्या कसूर है|

१.
खुली लटों की छाँव में खिला खिला जो रूप है
घटा से जैसे छन रही सुबह सुबह की धुप है
जिधर नज़र मुड़ी - (2)
जिधर नज़र मुड़ी उधर सुरूर ही सुरूर है
मेरा दिल ...

२.
झुकी झुकी निगाह में भी हैं बला की शोखियाँ
दबी दबी हँसी में भी तड़प रही हैं बिजलियाँ
शबाब आपका - (2)
शबाब आपका नशे में खुद ही चूर चूर है
मेरा दिल ...

३.
जहां जहां पड़े कदम वहां फ़िज़ा बदल गयी
के जैसे सर-ब-सर बहार आप ही में ढल गयी
किसी में ये कशिश - (2)
किसी में ये कशिश कहाँ जो आप में हुज़ूर है
मेरा दिल ...

Chahunga Main Tujhe

Movie: Dosti
Music Director: Lakshmikant-Pyarelal
Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Mohd. Rafi


(चाहूँगा मैं तुझे सांझ सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे ) - 2
आवाज़ मैं न दूंगा
आवाज़ मैं न दूंगा

१.
देख मुझे सब है पता
सुनता है तू मन कि सदा
मितवा ...
मेरे यार तुझको बार बार
आवाज़ मैं न दूंगा
आवाज़ मैं न दूंगा
चाहूँगा मैं तुझे ...

२.
दर्द भी तू चैन भी तू
दरस भी तू नैन भी तू
मितवा ...
मेरे यार तुझको बार बार
आवाज़ मैं न दूंगा
आवाज़ मैं न दूंगा

चाहूँगा मैं तुझे सांझ सवेरे
फिर भी कभी अब नाम को तेरे
आवाज़ मैं न दूंगा
आवाज़ मैं न दूंगा
आवाज़ मैं न दूंगा
आवाज़ मैं न दूंगा

Tuesday, July 19, 2011

Man Tadapat Hari Darshan Ko Aaj

Movie: Baiju Bawra
Music Director: Naushad
Lyrics: Shakeel Badayuni
Singer: Mohd. Rafi

हरी ॐ...
मन तड़पत हरी दर्शन को आज
मोरे तुम बिन बिगरे सगरे काज 
ओ.. बिनती करत हूँ रखियो लाज
मन तड़पत

१.
तुम्हरे द्वार का मैं हूँ जोगी
हमरी ओर नजर कब होगी
सुनो मोरे व्याकुल मन का बाज
तड़पत ...

२.
बिन गुरु ज्ञान कहाँ से पाऊं
दीजो दान हरी गुन गाउन
सब गुनी जन पे तुम्हरो राज
तड़पत ...

३.
मुरली मनोहर आस न तोड़ो
ओ.. दुःख भंजन मोरा साथ ना छोडो
मोहे दर्शन भिक्षा दे दो
मोहे दर्शन भिक्षा दे दो आज
हरी ॐ .. हरी ॐ .. हरी ॐ .. हरी ॐ .. हरी ॐ 

Ab Kya Misal Doon

Movie: Aarati
Music Director: Roshan
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Mohd. Rafi


अब क्या मिसाल दूं मैं तुम्हारे शबाब की
इंसान बन गयी है किरन माहताब की

१.
चेहरे में घुल गया है हसीं चांदनी का नूर
आँखों में है चमकती जवां रात का सुरूर
गर्दन है इक झुकी हुई डाली
डाली गुलाब की
अब क्या मिसाल दूं ...

२.
गेसूं खुले तो शाम के दिल से धुंआ उठे
छु ले कदम तो झुक के न फिर आसमां उठे
सौ बार झिलमिलाये शमा
शमा आफ़ताब की
अब क्या मिसाल दूं ...

३.
दीवार-ओ-दर का रंग ये आँचल ये पैरहन 
घर का मेरे चिराग है बूटा सा ये बदन
तस्वीर हो तुम्हीं मेरे जन्नत के
जन्नत के ख्वाब की
अब क्या मिसाल दूं ...

Aaj Purani Raahon Se

Movie: Aadmi
Music Director: Naushad
Lyrics: Shakeel Badayuni
Singer: Mohd. Rafi

ओ ...
आज पुरानी राहों से कोई मुझे आवाज़ न दे  - (2)
दर्द में डूबे गीत न दे ग़म का सिसकता साज़ न दे

१.
बीते दिनों की याद थी जिनमें मैं वो तराने भूल चुका
आज नयी मंजिल है मेरी कल के ठिकाने भूल चुका
न वो दिल न वो सनम 
न वो दीन धरम
अब दूर हूँ सारे गुनाहों से
आज पुरानी ...

२.
टूट चुके सब प्यार के बंधन आज कोई ज़ंजीर नहीं
शीशा-ए-दिल में अरमानों की आज कोई तसवीर नहीं
अब शाद हूँ मैं
आज़ाद हूँ मैं
कुछ काम नहीं है आहों से
आज पुरानी ...

३.
जीवन बदला दुनिया बदली मन को अनोखा ज्ञान मिला
आज मुझे अपने ही दिल में एक नया इंसान मिला
पहुंचा हूँ वहां
नहीं दूर जहां
भगवान् भी मेरी निगाहों से
आज पुरानी ...

Tum Jo Hue Mere Humsafar

Movie: 12 O'Clock
Music Director: O. P. Nayyar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Mohd. Rafi, Geeta Dutt

रफ़ी:
तुम जो हुए मेरे हमसफ़र रस्ते बदल गए
लाखों दिये मेरे प्यार की राहों में जल गए

१.
गीता:
क्या मंजिलें क्या कारवां
बाहों में तेरी है सारा जहां
रफ़ी:
आ जानेजां चल दे वहाँ
मिलते जहां है ज़मीं आसमां
गीता:
मंजिल से भी कहीं दूर हम आज निकल गए
लाखों दिये मेरे प्यार की राहों में जल गए

२.
रफ़ी:
आया मज़ा लाया नशा
तेरे लबों की बहारों का रंग
गीता:
मौसम जवाँ साथी हसीं
उसपे नज़र के इशारों का रंग
रफ़ी:
जितने भी रंग थे अब तेरी आँखों में ढल गए
लाखों दिये मेरे प्यार की राहों में जल गए

रफ़ी/गीता:
तुम जो हुए मेरे हमसफ़र रस्ते बदल गए
लाखों दिये मेरे प्यार की राहों में जल गए

Tu Ganga Ki Mauj Main

Movie: Baiju Bawra
Music Director: Naushad
Lyrics: Shakeel Badayuni
Singer: Mohd. Rafi

आ... आ...
अकेली मत जइयो राधे जमुना के तीर

तू गंगा की मौज मैं जमुना का धारा
हो रहेगा मिलन ये हमारा ओ..
हमारा तुम्हारा रहेगा मिलन
ये हमारा तुम्हारा

१.
अगर तू है सागर तो मझधार मैं हूँ (मझधार मैं हूँ)
तेरे दिल की कश्ती का पतवार मैं हूँ (पतवार मैं हूँ)
चलेगी अकेले ना तुम से ये नैया (ना तुमसे ये नैया)
मिलेगी ना मंजिल तुम्हें बिन खिवैया (तुम्हें बिन खिवैया)
चले आओ जी (2)
चले आओ मौजों का लेकर सहारा ओ.. रहेगा मिलन

२.
भला कैसे टूटेंगे बंधन ये दिल के (बंधन ये दिल के)
बिछड़ती नहीं मौज से मौज मिल के (दो मौज मिल के)
छुपोगे भंवर में तो छुपने न देंगे (तो छुपने न देंगे)
डूबोगे देंगे नैया तुम्हें ढूंढ लेंगे (तुम्हें ढूंढ लेंगे)
बनायेंगे हम (2)
 बनायेंगे तूफां को इक दिन किनारा ओ... रहेगा मिलन

Jaane Kahaan Mera Jigar Gaya Ji

Movie: Mr. & Mrs. 55
Music Director: O. P. Nayyar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Mohd. Rafi, Geeta Dutt



रफ़ी: 
जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी
अभी अभी यहीं था किधर गया जी

गीता:
किसी की अदाओं पे मर गया जी
बड़ी बड़ी अंखियों से डर गया जी

१.
रफ़ी: 
कहीं मारे डर के चूहा तो नहीं हो गया
कोने कोने देखा ना जाने कहाँ खो गया

गीता:
यहाँ उसे लाये काहे को बिना काम रे
जल्दी जल्दी ढूंढो कि होने लगी शाम रे

रफ़ी: 
अरे जाने कहाँ मेरा  ...

२.
रफ़ी: 
कोई उल्फत की नज़र ज़रा फेर दे
ले ले दो चार आने जिगर मेरा फेर दे

गीता:
ऐसे नहीं चोरी खुलेगी तकरार से
चलो चलो थाने बताये जमादार से

रफ़ी: 
अरे जाने कहाँ मेरा  ...

३.
रफ़ी: 
सच्ची सच्ची कह दो दिखाओ नहीं चाल रे
तूने तो नहीं है चुराया मेरा माल रे

गीता:
बातें है नज़र की नज़र से समझाउंगी
पहले पड़ो पैयां तो फिर बतालाउंगी

रफ़ी: 
अरे जाने कहाँ मेरा  ...

Vrindavan ka Krishna Kanhaiya

Movie: Miss Mary
Music Director: Hemant Kumar
Lyrics: Rajendra Krishan
Singer: Mohd. Rafi, Lata Mangeshkar

वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आँखों का तारा
मन ही मन क्यों जले राधिका मोहन तो है सबका प्यारा

वृन्दावन का ...

१.
जमुना तट पर नन्द का लाला जब जब रास रचाए रे
तन मन डोले कान्हा ऎसी मुरली मधुर बजाये रे
सुध-बुध खोये खड़ी गोपियाँ जाने कैसा जादू डाला
वृन्दावन का ...

२.
रंग सलोना ऐसा जैसे छायी हो घटा सावन की
ऐ री मैं तो हुई दीवानी मन मोहन मन भावन की
तेरे कारण देख सांवरे छोड़ दिया मैंने जग सारा

वृन्दावन का कृष्ण कन्हैया सबकी आँखों का तारा
मन ही मन क्यों जले राधिका मोहन तो है सबका प्यारा

वृन्दावन का ...