Saturday, October 20, 2012

Ae mere pyaare watan

Movie: Kabuliwala
Year: 1961
Singer(s): Manna Dey
Music Director: Salil Chowdhari


ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान

तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम
चूम लू मैं उस जुबान को जिस पे आये तेरा नाम
सब से प्यारी सुबह तेरी, सब से रंगी तेरी शाम तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान
माँ का दिल बनके कभी सीने से लग जाता हैं तू और कभी नन्ही सी बेटी बन के याद आता हैं तू जितना याद आता हैं तू, उतना तड़पाता हैं तू तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान
छोड़कर तेरी जमीन को दूर आ पहुचे हैं हम फिर भी है ये ही तमन्ना तेरे ज़र्रों की कसम हम जहां पैदा हुए, उस जगह ही निकले दम तुझ पे दिल कुर्बान
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू, तू ही मेरी जान

Monday, April 30, 2012

Ek Shehenshah Ne Banwa Ke

Movie: Leader
Year: 1964
Singer(s): Lata Mangeshkar, Mohd. Rafi
Music Director: Naushad


एक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल
सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है
इसके साये में सदा प्यार के चर्चे होंगे 
ख़त्म जो हो न सकेगी वो कहानी दी है

१.
ताज वो शम्मा है, उल्फत के सनमखाने की
जिसके परवाने मुफ़लिस भी है, ज़रदार भी हैं
संगेमर्मर में समाये हुए ख़्वाबों की कसम
मरहले प्यार के आसान भी दुश्वार भी हैं 
दिल को एक जोश इरादों को जवानी दी है

२.
ताज एक जिंदा तसव्वुर है किसी शायर का
इसका अफ़साना हक़ीक़त के सिवा कुछ भी नहीं
इसके आगोश में आकर ये गुमां होता है
ज़िन्दगी जैसे मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
ताज ने प्यार के मौजों को रवानी दी है

३.
ये हसीं रात ये महकी हुई पुरनूर फिजा
हो इजाज़त तो ये दिल इश्क का इज़हार करे
इश्क इंसान को इंसान बना देता है
किसकी हिम्मत है मोहब्बत से जो इनकार करे
आज तकदीर ने ये रात सुहानी दी है

Nache Man Mora Magan

Movie: Meri Soorat Teri Aankhen
Year: 1963
Singer: Mohd. Rafi
Music Director: S. D. Burman
Lyrics: Shailendra


आ ... आ...आ...
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी  
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी  
बदरा घिर आये रुत है भीगी भीगी
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी  
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी  
तिकिता धीगी धीगी , तिकिता 

१.
कुहूके कोयलिया, कुहूके कोयलिया
कहीं दूर पपीहा पुकारे
झूला झूले सखियाँ, झूला झूले सखियाँ
के घर आजा बालम हमारे
घिर आये....
बदरा घिर आये रुत है भीगी भीगी
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता

नाचे मन मोरा रे
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

तिकिता धीगी धीगी ,  तिकिता

२.
यहीं रुक जाये, यहीं रुक जाये
ये शाम आज ढलने न पाये
टूटे न ये सपना, टूटे न ये सपना,
कोई अब मुझे न जगाये
घिर आये....
बदरा घिर आये रुत है भीगी भीगी

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता

ए, नाचे मन मोरा, रे
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

तिकिता धीगी धीगी ,  तिकिता
३.
छुप छुप ऐसे में, छुप छुप ऐसे में
कोई मधुर गीत गाये
गीतों के बहाने, गीतों के बहाने
छुपी बात होठों पे आये
घिर आये....
बदरा घिर आये रुत है भीगी भीगी

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता

ए, नाचे मन मोरा, आ आ
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

तिकिता धीगी धीगी ,  तिकिता

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

आ आ
आ आ 
आ आ
नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

नाचे मन मोरा मगन, तिकिता धीगी धीगी

तिकिता धीगी धीगी 
तिकिता धीगी धीगी 

Aadha Hai Chandrama

Movie: Navrang
Year: 1959
Singer(s): Mahendra Kapoor, Asha Bhosle
Music Director: C. Ramachandra
Lyrics: Bharat Vyas


आधा है चन्द्रमा रात आधी
आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी
आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी

आधा है चन्द्रमा...

१.
पिया आधी है प्यार की भाषा
आधी रहने दो मनन की अभिलाषा
पिया आधी है प्यार की भाषा
आधी रहने दो मनन की अभिलाषा

आधे छलके नयन
आधे छलके नयन
आधी पलकों में भी है बरसात आधी


आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी

आधा है चन्द्रमा...

२.
आस कब तक रहेगी अधूरी
प्यास होगी नहीं क्या ये पूरी

आस कब तक रहेगी अधूरी
प्यास होगी नहीं क्या ये पूरी


प्यासा प्यासा पवन
प्यासा प्यासा गगन
प्यासे तारों की भी है बारात आधी


आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी

आधा है चन्द्रमा...

३.
सुर आधा है श्याम ने साधा
राधा राधा का प्यार भी आधा

सुर आधा है श्याम ने साधा
राधा राधा का प्यार भी आधा

नैन आधे खिले
होंठ आधे मिले
रही पल में मिलन की वो बात आधी


आधा है चन्द्रमा रात आधी
रह न जाए तेरी मेरी बात आधी
मुलाक़ात आधी

आधा है चन्द्रमा...


Maine Chand Aur Sitaron Ki Tamanna

Movie: Chandrakanta
Year: 1956
Singer(s): Mohd. Rafi
Music Director: N Datta
Lyrics: Sahir Ludhianvi


मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला
मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी

१.
मैं वो नगमा हूँ जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
मैं वो नगमा हूँ जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
वो मुसाफ़िर हूँ जिसे कोई भी मंज़िल न मिली
वो मुसाफ़िर हूँ जिसे कोई भी मंज़िल न मिली
ज़ख्म पाएं हैं बहारों की तमन्ना की थी

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी

२.
किसी गेसू किसी आँचल का सहारा भी नहीं

किसी गेसू किसी आँचल का सहारा भी नहीं

रास्ते में कोई धुंधला सा सितारा भी नहीं
रास्ते में कोई धुंधला सा सितारा भी नहीं
मेरी नज़रों ने नजारों की तमन्ना की थी

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी


३.
मेरी राहों से जुदा हो गयी राहें उनकी
मेरी राहों से जुदा हो गयी राहें उनकी
आज बदली नज़र आती हैं निगाहें उनकी
आज बदली नज़र आती हैं निगाहें उनकी
जिनसे इस दिल ने सहारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी

४.
प्यार माँगा तो सिसकते हुए अरमान मिले
प्यार माँगा तो सिसकते हुए अरमान मिले
चैन चाहा तो उमड़ते हुए तूफ़ान मिले
चैन चाहा तो उमड़ते हुए तूफ़ान मिले
डूबते दिल ने किनारों की तमन्ना की थी

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी



Phir Woh Bhooli Si Yaad Aayi Hai

Movie: Begaana
Year: 1963
Singer: Mohd. Rafi
Music Director: Sapan Jagmohan
Lyrics: Shailendra


फिर वो भूली सी याद आयी है
फिर वो भूली सी याद आयी है
ऐ ग़म-ए-दिल तेरी दुहाई है
ऐ ग़म-ए-दिल तेरी दुहाई है
फिर वो भूली सी याद आयी है
फिर वो भूली सी याद आयी है

१.
बात इतनी सी है कहानी में
बात इतनी सी है कहानी में
हम भी मारे गए जवानी में
हम भी मारे गए जवानी में
आग सीने में खुद लगाई है
फिर वो भूली सी याद आयी है
फिर वो भूली सी याद आयी है


२.
आँख में बूँद भर जो पानी है
आँख में बूँद भर जो पानी है
प्यार की इक यही निशानी है
प्यार की इक यही निशानी है
रोते बीती है जो बितायी है 
फिर वो भूली सी याद आयी है
फिर वो भूली सी याद आयी है

Tu Hai Mera Prem Devtaa

Movie: Kalpana
Singer(s): Mohd. Rafi, Manna Dey


तू है मेरा प्रेम देवता 
तू है मेरा प्रेम देवता
इन चरणों की दासी हूँ मैं
मन की प्यास बुझाने आयी
मन की प्यास बुझाने आयी
अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता


१.
मैं गोरी तू कान्त हमारा
मैं गंगा तू मेरा किनारा
मैं गोरी तू कान्त हमारा आ...
मैं गोरी तू कान्त हमारा
मैं गंगा तू मेरा किनारा

अंग लगाओ प्यास बुझाओ
अंग लगाओ प्यास बुझाओ
नदिया होकर प्यासी हूँ मैं

मन की प्यास बुझाने आई
मन की प्यास बुझाने आई
अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता


२.
डम डम डम डम डमरू बाजे
मैं नाचूँ शंकर के आगे
डम डम डम डम डमरू बाजे
आ....
डम डम डम डम डमरू बाजे
मैं नाचूँ शंकर के आगे

होके रहेगी जीत उसी की
जिसकी कला से शंकर जागे
मन की प्यास बुझाने आई
मन की प्यास बुझाने आई
अंतर घट तक प्यासी हूँ मैं
तू है मेरा प्रेम देवता

Aaya Sawan Jhoom Ke

Movie: Aaya Sawan Jhoom Ke
Year: 1969
Singer(s): Lata Mangeshkar, Mohd. Rafi
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Lyrics: Anand Bakshi


बदरा हो...
बदरा छाए के झूले पड़ गए हाय 
के मेले लग गए मच गयी धूम रे
के आया सावन
ओ .... झूम के
के आया सावन झूम के

बदरा हो...
बदरा छाये के झूमे पर्वत हाय
रे कजरारी बदरिया को चूम के
के आया सावन
ओ...झूम के
के आया सावन झूम के


१.
काहे सामने सबके बालमवा तू छेड़े जालमवा
काहे फेके नज़र की डोरी तू लुक-छुप के गोरी

कजरा हो ...
कजरा हाय रे बैरी बिखरा जाए रे मेरा
कजरा की मच गयी धूम रे
के आया सावन झूम के 
के आया सावन झूम के

२.
तेरे सेहरे की है ये लड़ियाँ की सावन की झड़ियां
ये है मस्त घटाओं की टोली की तेरी है डोली

धड़का जाये
धड़का जाए रे मेरा मनवा हाय
साजनवा के मच गयी धूम रे
के आया सावन...

Sar Par Topi Laal

Movie: Tumsa Nahi Dekha
Year: 1957
Singer(s): Asha Bhosle, Mohd. Rafi
Music Director: O.P. Nayyar


सर पर टोपी लाल हाथ में रेशम दा रुमाल,
हो, तेरा क्या कहना

गोरे गोरे गाल, गाल पे उलझे उलझे बाल,
हो, तेरा क्या कहना


१.
मेरा दिल तो जान-ए-जान,
चुराके चली कहाँ,
नशे में भरी भरी

चुराऊं मैं दिल तेरा, 
जिगर भी नहीं मेरा,
उमर भी नहीं मेरी 

बहकी बहकी चाल, हाय, लचके जैसे बाल,
हो, तेरा क्या कहना

सर पर टोपी लाल...


२.
हो...ये क्यों दिल पे हाथ है
वो क्या ऐसी बात है
हमें भी बताइये

भला इतनी दूर से
कहूं क्या हुज़ूर से
ज़रा पास आइये

हो हो के बेहाल बालमा,
ये सतरंगी चाल,
हो, तेरा क्या कहना

गोरे गोरे गाल...


३.
तमन्ना थी कम-से-कम,
कोई फूल बनके हम,
तेरी ज़ुल्फ़ चूमते.

रही आरज़ू सनम,
तेरा रूप लेके हम,
शराबी से झूमते.

बहकी बहकी चाल, हाय
लचके जैसे बाल,
हो, तेरा क्या कहना.


सर पर टोपी...

Awaaz Deke Humein Tum Bulao

Movie: Professor
Year: 1962
Singer(s): Lata Mangeshkar, Mohd. Rafi
Music Director: Shankar Jaikishan
Lyrics: Hasrat Jaipuri


आवाज़ देके हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना न हमको सताओ


१.
अभी तो मेरी ज़िंदगी है परेशान
कहीं मर के हो ख़ाक भी न परेशान
दीये की तरह से न हम को जलाओ,
मोहब्बत में इतना न हम को सताओ

२.
मैं साँसों के हर तार में छुप रहा हूँ
मैं धड़कन के हर राग में बस रहा हूँ
ज़रा दिल की जानिब निगाहें झुकाओ
मोहब्बत में इतना न हम को सताओ

३.
न होंगे अगर हम तो रोते रहोगे
सदा दिल का दामन भिगोते रहोगे
जो तुम पर मिटा हो उसे ना मिटाओ
मोहब्बत में इतना न हम को सताओ

आवाज़ दे के हमें तुम बुलाओ
मोहब्बत में इतना न हम को सताओ

Saaz Ho Tum Awaaz Hoon Main

Movie: Sur Aur Awaaz
Singer: Mohd. Rafi

साज़ हो तुम आवाज़ हूँ मैं, 
तुम बीना हो मैं हूँ तार
रोक सको तो रोक लो अपनी,
पायल की झंकार
साज़ हो तुम...

१.
मेरे गीत को गीत न समझो,
प्यार की है सरगम,
मेरे राग के हर एक सुर पे,
घुँघरू बोले छम छम

प्रीत की लय पर झूम के नाचो,
अब न करो इनकार,
रोक सको तो रोक लो,
पायल की झंकार

साज़ हो तुम...


२.
प्रेम तराना रंग पे आया,
रूप ने ली अंगड़ाई,
ताल पे मन की झांझर झनकी,
पतली कमर बलखायी

सुध-बुध खो कर बेसुध होकर,
नाच उठी गुलनार,
रोक सको तो रोक लो अपनी,
पायल की झंकार

साज़ हो तुम...


३.
तन मन झूमे गगन तो चूमे,
प्रीत हुई मतवाली,
आज मिला जीवन से जीवन,
प्यार ने मंजिल पायी.

दिल की बाज़ी जीत के मैंने,
जीत लिया संसार,
रोक सको तो रोक लो अपनी,
पायल की झंकार

साज़ हो तुम...

Rang Aur Noor Ki

Movie: Gazal
Year: 1964
Singer: Mohd. Rafi
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Music: Madan Mohan


रंग और नूर की बारात किसे पेश करूँ
ये मुरादों की हसीं रात किसे पेश करूँ.

१.
मैंने जज़्बात निभाये हैं उसूलों की जगह,
अपने अरमान पिरो लाया हूँ फूलों की जगह,
तेरे सेहरे की ये सौगात किसे पेश करूँ.


२.
ये मेरे शेर मेरे आख़री नज़राने हैं,
मैं उन अपनों में हूँ जो आज से बेगाने हैं,
बे-ताल्लुक सी मुलाक़ात किसे पेश करूँ.


३.
सुर्ख जोड़े की तब-ओ-ताब मुबारक हो तुझे,
तेरी आँखों का नया ख़्वाब मुबारक हो तुझे,
मैं ये ख्वाहिश ये ख़यालात किसे पेश करूँ.


४.
कौन कहता है कि चाहत पे सभी का हक़ है,
तू जिसे चाहे तेरा प्यार उसी का हक़ है,
मुझसे कह दे मैं तेरा हाथ किसे पेश करूँ.

Nain Lad Jai Hain

Movie: Ganga Jamuna
Music Director: Naushad
Singer: Mohd. Rafi


लागा गोरी गुजरिया से
नेहा हमार

हुई गवा सारा चौपट मोरा
रोजगार

ओ.....

नैन लड़ जई है तो मनवा मा कसक होईबे करी
प्रेम का छुटि है पटाखा तो धमक होइबे करी
नैन लड़ जई है तो मनवा मा कसक होइबे करी

रूप को मन मा बसईबा तो बुरा का हुई है
तोहू से प्रीत लगईबा ...
तोहू से प्रीत लगईबा तो बुरा का हुई है
प्रेम की नगरी मा कुछ हमारा भी हक़ हुईबे करी
प्रेम की नगरी मा कुछ हमारा भी हक़ हुईबे करी
नैन लड़ जई है..

हुई गवा मन मा मोरी तिरछी नजर का हल्ला
हुई गवा मन मा मोरी तिरछी नजर का हल्ला
गोरी को देखे बिना...
गोरी को देखे बिना निंदिया न आवै हमका
फाँस लगी है तो करजवा मा खटक हुईबे करी
फँस लगी है करजवा मा खटक हुइबे करी
नैन लड़ जई हैं...

थैक थैक थै थै, थै
धा के तिनक धिन, ता के तिनक धिन,
धा के तिनक धिन,  धा के तिनक धिन,
धा

आँख मिल गयी हैं सजनिया से तो नाचन लगी हैं
आँख मिल गयी हैं सजनिया से तो नाचन लगी हैं
प्यार की मीठी गजल
प्यार की मीठी गजल मनवा भी गावन लगी हैं
झांझ बजी है तो कमरिया मा लचक हुइबे करी
झांझ बजी है तो कमरिया मा लचक हुइबे करी
नैन लड़ जई हैं..

नैना जब लड़ी हैं तो भैया मन में कसक हुइबे करी
अरे नैन जब लड़ी हैं तो भैया मन में कसक हुइबे करी
थैक थैक था था

होय होय होय 

मन ले गयी रे धोबनिया रामा कैसा जादू डार के
मन ले गयी रे धोबनिया रामा कैसा जादू डार के 
कैसा जादू डार के रे कैसा टोना मार के
मन ले गयी रे धोबनिया रामा कैसा जादू डार के

ओ ओ .... ओ  ओ  ओ

Saturday, February 4, 2012

Phul Gendwa Na Maaro

Movie: Dooj Ka Chand
Year: 1964
Music Director: Roshan
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Manna Dey


हाँ... हाँ...
अरे हाँ...
हाँ... रे हाँ ...

फुल गेंदबा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट
फुल गेंदबा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट

दूँगी मैं दुहाई
कहे चतुर बनत छिछोरी करत हरजाई
फुल गेंदबा न मारो, न मारो
फुल गेंदबा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट

१.
हे... दहका हुआ ये अंगारा
अं... गा... रा...  हाँ...
दहका हुआ ये अंगारा
जो गेंदबा कहलाये है
तन पर जहान पड़े पापी
वहीं दाग पड़ जाए है
अंग अंग मोरा पीर करे
और कर के कहे
फुल गेंदबा न मारो, न मारो
फुल गेंदबा दबा दबा दबा दबा 
दबा दबा दबा दबा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट

२.
ए... फुल गेंदबा... हाँ.. न मारो
अजी फुल गेंदबा न मारो
फुल गेंदबा न मारो
फुल गेंदबा न मारो मैका न मारो, न मारो, न मारो 
फुल गेंदबा न मारो, न मारो 
लगत करे जतकरे जतकरे जतकरे जतकरे
जतकरे जतकरे जतकरे जतकरे
जतकरे जतकरे जतकरे जतकरे
जतकरेजवा में चोट

३.
रुक जाओ, रुक जाओ
रुक जाओ, रुक जाओ, रुक जाओ
न सताओ मोहे ज़ुल्मी बलम, ओ बलम
न सताओ मोहे ज़ुल्मी बलम, ओ बलम
मान जाओ बिनती अबला की
देखो देखो अब दूँगी दुहाई
काहे चतुर बनत छिछोरी करत हरजाई
फुल गेंदबा,  न,  मारो,  न,  मारो,  न
प प ध, ध ध ध ध ध ध ध नि ध, प म ग प म, ग म ग रे सा,
सां सा, सां सा
फुल गेंदबा न मारो,
न मारो, न मारो,
न मारो, न मारो   हा
न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट, 
करेजवा में चोट, 
करे जवा में चोट,
सां सां   गं रें   रें सां,   सां मं   मं मं   गं रें   रें सां,
सां नि नि नि, सां ध ध ध, सां प प प,
सां प, सां प, सांप, सांप, नि मा...

आ.. आ.. आ.. आ...
फुल गेंदबा न मारो, न मारो, ओ.....
न मारो, लगत करेजवा में चोट
करेजवा में चोट
करेजवा में चो....ट... रे

Friday, February 3, 2012

Mujhe Apni Sharan Mein Le Lo Ram

Movie: Tulsidas
Year: 1954
Music Director: Chandragupt
Lyrics: G S Nepali
Singer: Mohd. Rafi



अरे, जगमग जग में डगमग मेरे पाँव संभालो
गिरने दो तो चरण बढ़ा दो, गिर जाऊं तो तुम ही उठा लो

मुझे अपनी शरण में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

मुझे अपनी शरण में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

लोचन मन में जगह न हो तो 
लोचन मन में जगह न हो तो
जुगल चरण में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

१.
जीवन देके जाल बिछाया
रच के माया नाच नचाया
चिंता मेरी तभी मिटेगी
चिंता मेरी तभी मिटेगी
जब चिंतन में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

२.
तुमने लाखों पापी तारे
मेरी बारी बाज़ी हारे, बाज़ी हारे
तुमने लाखों पापी तारे
मेरी बारी बाज़ी हारे, बाज़ी हारे
मेरे पास न पुण्य की पूँजी
मेरे पास न पुण्य की पूँजी 
पद पूजन में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

राम.. हे राम... 
राम.. हे राम...

३.
घर घर अटकूं, दर दर भटकूँ
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूं
इस जीवन में मिलो न तुम तो राम.. 
हे राम..
इस जीवन में मिलो न तुम तो
मुझे मरण में ले लो राम, ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

मुझे अपनी शरण में ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

Kahe Ko Bulaya Mujhe Balma

Movie: Humshakal
Year: 1974
Music Director: R D Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Mohd. Rafi, Lata Mangeshkar


लता:
काहे को बुलाया मुझे बालमा
काहे को बुलाया मुझे बालमा
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से
काहे को बुलाया मुझे बालमा
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से

रफ़ी:
राधा ने यही पूछा था एक दिन
रूठ कर श्याम से
रूठ कर श्याम  से

१.
लता:
जा तोसे बोलूं न
जा तोसे बोलूं न
घुंघटा खोलूं न
डोलूं न  मैं संग तेरे


जा तोसे बोलूं न
घुंघटा खोलूं न
डोलूं न  मैं संग तेरे

रफ़ी:
रोज़ जो तुम रूठोगी ऐसे
गुजरेंगे दिन मेरे कैसे

जीने नहीं  देगा मुझे चार दिन 
प्यार आराम से
प्यार आराम से

लता:
काहे को बुलाया  मुझे बालमा  
प्यार में नाम से
प्यार के नाम से

२.
रफ़ी:
काली घटाओं से
ठंडी हवाओं से
आओ कहें हाल दिल का .. हाय...

काली घटाओं से
ठंडी हवाओं से
आओ कहें हाल दिल का

लता:
ओ... प्यार में दिन  तो ढल जाता है
रात का जादू चल जाता है

जिया लगता है धड़कने पिया 
आज कल शाम से
आज कल शाम से

रफ़ी:
राधा ने यही पूछा था एक दिन
रूठ कर श्याम से
रूठ कर श्याम से

Tum Jo Aao To Pyaar Aa Jaye


Movie: Sakhi Robin
Year: 1962
Music Director: Robin Banerjee
Lyrics: Anand Bakshi
Singer: Manna Dey, Suman Kalyanpur

मन्ना:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

सुमन:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

१.
मन्ना:
क्या कहूं तुमसे कह नहीं सकता
बिन तुम्हारे मैं रह नहीं सकता
तुमको गर ऐतबार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

सुमन:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

२.
सुमन:
दिल पे मुझको तो ऐतबार नहीं
ये वो शय है जिसे करार नहीं
दिल पे गर इख्तियार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

मन्ना:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

३.
मन्ना:
जब तमन्ना शबाब पर आये
हर तरफ इक ख़ुमार सा छाये
ज़ह-ए-किस्मत जो यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

मन्ना/सुमन:
तुम जो आओ तो प्यार आ जाए
ज़िन्दगी में बहार आ जाए

Ponch Kar Ashq Apni Aankhon Se

Movie: Naya Raasta
Year: 1970
Music Director: N Dutta
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Singer: Mohd. Rafi


पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
मुस्कुराओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने
पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
मुस्कुराओ तो कोई बात बने

१.
ज़िन्दगी भीख में नहीं मिलती
ज़िन्दगी भीख में नहीं मिलती
ज़िन्दगी बढ़ के छीनी जाती है
ज़िन्दगी बढ़ के छीनी जाती है
अपना हक़ संगदिल ज़माने से
छीन पाओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने

२.
रंग और नस्ल ज़ात और मज़हब
रंग और नस्ल ज़ात और मज़हब
जो भी हो आदमी से कमतर है
जो भी हो आदमी से कमतर है
इस हकीकत को तुम भी मेरी तरह
मान जाओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने

३.
नफरतों के जहान में हमको
नफरतों के जहान में हमको
प्यार की बस्तियां बसानी हैं
प्यार की बस्तियां बसानी हैं
दूर रहना कोई कमाल नहीं
पास आओ तो कोई बात बने
पोंछ कर अश्क़ अपनी आँखों से
मुस्कुराओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने

Ae Nargis-e-Mastana

Movie: Aarzoo
Year: 1965
Music Director: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Singer: Mohd. Rafi


ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना
बस इतनी शिकायत है
बस इतनी शिकायत है
समझा हमें बेगाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना...

१.
हर राह पर टकराए, हर मोड़ पर घबराए
हर राह पर टकराए, हर मोड़ पर घबराए
मुंह फेर लिया तुमने हम जब भी नज़र आए
मुंह फेर लिया तुमने हम जब भी नज़र आए
हो हम को नहीं पहचाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना...

२.
हो जाते हो बरहम भी, बन जाते हो हमदम भी
ऐ साकी-ए-मैखाना, शोला भी हो, शबनम भी
ऐ साकी-ए-मैखाना, शोला भी हो, शबनम भी
हाय... खाली मेरा पैमाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना...

३.
हर रंग क़यामत है हर ढंग शरारत है
दिल तोड़ के चल देना, ये हुस्न की आदत है
दिल तोड़ के चल देना, ये हुस्न की आदत है
हाय आता नहीं बहलाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना

बस इतनी शिकायत है
बस इतनी शिकायत है
समझा हमें बेगाना
बस इतनी शिकायत है 
बस इतनी शिकायत है
ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना...

Jhanak Jhanak Tori Baje Payaliya

Movie: Mere Huzoor
Year: 1968
Music Director: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Singer: Manna Dey


ह्म्म्म...ह्म्म्म...ह्म्म्म...
आ...
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया

१.
आ...    आ...
रंग महल और रैन सुहानी
आ...     आ...     आ...
रंग महल और रैन सुहानी
छम छम नाचे मस्त जवानी
मैं लहरों में खोया जाऊं
मैं लहरों में खोया जाऊं
ऐसी धूम मचाये पायलिया

झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया

२.
आ...    आ...
ये कजरारी चंचल अँखियाँ
अँखियाँ
अँखियाँ
चंचल अँखियाँ
अँखियाँ
ये कजरारी चंचल अँखियाँ
होंठ गुलाबी फूल की कलियाँ
लट बिखरे तो गाल पे ठहरे
लट बिखरे तो गाल पे ठहरे
होश जिया के उड़ाये पायलिया

झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया

३.

इन्द्रधनुष का लोच कमरिया
म प ध, नि सा रे ध, रे ध नि,
म प ध नि सा रे रे रे रे
रे गा रे गा, सा रे नि,
नि सा रे, ध नि सा, प ध नि, 
म, प ध नि सा रे गा
म रे सा, ध नि प
इन्द्रधनुष का लोच कमरिया
बृन्दाबन  की जैसे गुजरिया
भाव निरत से कर दे जादू
भाव निरत से कर दे जादू
आग में आग लगाई पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया
झनक झनक तोरी बाजे पायलिया

Chalat Musafir Moh Liya Re

Movie: Teesri Kasam
Year: 1966
Music Director: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Shailendra
Singer: Manna Dey


चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया

१.
उड़ उड़ बैठी हलवैया दुकनिया 
उड़ उड़ बैठी हलवैया दुकनिया 
हे रामा 
उड़ उड़ बैठी हलवैया दुकनिया 
अरे 
बर्फी के सब रस ले लिया रे 
पिंजरे वाली मुनिया
बर्फी के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
बर्फी के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया

हे हे हे हे ... हे रामा

२.
उड़ उड़ बैठी बजजवा दुकनिया
उड़ उड़ बैठी बजजवा दुकनिया
आहा
उड़ उड़ बैठी बजजवा दुकनिया
आरे
कपड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
कपड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
कपड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया

background (जियो जियो पलकदस जियो)

३.
उड़ उड़ बैठी पनवड़ीया दुकनिया
उड़ उड़ बैठी पनवड़ीया दुकनिया
हे रामा
उड़ उड़ बैठी पनवड़ीया दुकनिया
आरे 
बीड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
बीड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
बीड़ा के सब रस ले लिया रे
पिंजरे वाली मुनिया
हाँ
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया
चलत मुसाफ़िर मोह लिया रे पिंजरे वाली मुनिया

Tere Naina Talash Karen

Movie: Talash
Year: 1969
Music Director: S D Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Manna Dey


खोयी खोयी आँख है
झुकी झुकी पलक है
जहां जहां देखेगा तू
वही झलक है
खोयी खोयी

आ...

तेरे नैना तलाश करें जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना तलाश करें जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना...

१.
यहाँ दो रूप है हर एक के
यहाँ नज़रें उठाना ज़रा देख के
जब उस की मोहब्बत में गुम है तू
वो ही सूरत नज़र आएगी चारसूं
कौन क्या है ... हाँ...
मन के सिवा ये कोई क्या जाने
तेरे नैना तलाश करें जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना ...
हाँ...
तेरे नैना, तेरे नैना 

२.
ये जवान रात लेके तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
ये जवान रात लेके तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
ये जवान रात
काली अलका के बादल में बिजलियाँ
गोरी बाहों में चाहत की अंगड़ाइयां
जो अदा है इशारा है प्यार का
ओ दीवाने तुझे चाहिए और क्या
पर रुक जा... हाँ... 
मन की सदा भी सुन दीवाने
तेरे नैना तलाश करें जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना...

Mujhe Dard-e-Dil ka Pata na Tha


Movie: Akash Deep
Year: 1965
Music Director: Chitragupt
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Mohd. Rafi

मुझे दर्द-ए-दिल का पता ना था
मुझे आप किसलिए मिल गए
मैं अकेला यूँ ही मज़े में था
मुझे आप किसलिए मिल गए

मुझे दर्द-ए-दिल का पता ना था
मुझे आप किसलिए मिल गए


१.
यूँ ही अपने अपने सफ़र में गुम
कहीं दूर मैंकहीं दूर तुम

यूँ ही अपने अपने सफ़र में गुम
कहीं दूर मैंकहीं दूर तुम
कहीं दूर तुम

चले जा रहे थे जुदा, जुदा
मुझे आप किसलिए मिल गए

मैं अकेला यूँ ही मज़े में था
मुझे आप किसलिए मिल गए



२.
मैं गरीब हाथ बढ़ा तो दूँ
तुम्हे पा सकूं के ना पा सकूं
मैं गरीब हाथ बढ़ा तो दूँ
तुम्हे पा सकूं के ना पा सकूं
तुम्हे पा सकूं
मेरी जान बहुत है ये फासला
मुझे आप किसलिए मिल गए

मैं अकेला यूँ ही मज़े में था
मुझे आप किसलिए मिल गए



३.
ना मैं चाँद हूँ, किसी शाम का
ना चिराग़ हूँ, किसी बाम का
ना मैं चाँद हूँकिसी शाम का
ना  चिराग़ हूँकिसी बाम का
किसी बाम का
मैं तो रास्ते का हूँ एक दीया
मुझे आप किसलिए मिल गए

मैं अकेला यूँ ही मजे में था
मुझे आप किसलिए मिल गए

मुझे दर्द-ए-दिल का पता ना था
मुझे आप किसलिए मिल गए

Hui Shaam Unka Khayal Aa Gaya

Movie: Mere Humdum Mere Dost
Year: 1968
Music Director: Lakshmikant-Pyarelal
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singer: Mohd. Rafi

हुई शाम उनका ख़याल आ गया

हुई शाम उनका ख़याल आ गया
वही ज़िन्दगी का सवाल आ गया
वही ज़िन्दगी का सवाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया

१.
अभी तक तो होठों पे था
तबस्सुम का इक सिलसिला
बहुत शादमां थे हम उनको भुलाकर
अचानक ये क्या हो गया
के चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया
के चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया

२.
हमें तो यही था ग़ुरूर
ग़म-ए-यार है हमसे दूर
वही ग़म जिसे हमने किस किस जतन से
निकाला था इस दिल से दूर
वो चलकर क़यामत की चाल आ गया
वो चलकर क़यामत की चाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
वही ज़िन्दगी का सवाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया