Monday, April 30, 2012

Ek Shehenshah Ne Banwa Ke

Movie: Leader
Year: 1964
Singer(s): Lata Mangeshkar, Mohd. Rafi
Music Director: Naushad


एक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल
सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है
इसके साये में सदा प्यार के चर्चे होंगे 
ख़त्म जो हो न सकेगी वो कहानी दी है

१.
ताज वो शम्मा है, उल्फत के सनमखाने की
जिसके परवाने मुफ़लिस भी है, ज़रदार भी हैं
संगेमर्मर में समाये हुए ख़्वाबों की कसम
मरहले प्यार के आसान भी दुश्वार भी हैं 
दिल को एक जोश इरादों को जवानी दी है

२.
ताज एक जिंदा तसव्वुर है किसी शायर का
इसका अफ़साना हक़ीक़त के सिवा कुछ भी नहीं
इसके आगोश में आकर ये गुमां होता है
ज़िन्दगी जैसे मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं
ताज ने प्यार के मौजों को रवानी दी है

३.
ये हसीं रात ये महकी हुई पुरनूर फिजा
हो इजाज़त तो ये दिल इश्क का इज़हार करे
इश्क इंसान को इंसान बना देता है
किसकी हिम्मत है मोहब्बत से जो इनकार करे
आज तकदीर ने ये रात सुहानी दी है

No comments:

Post a Comment